उत्तराखण्ड
उत्तराखंड – प्रदेश को मिले 138 नए दरोगा,जल्द होगी ट्रेनिंग …
उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा आयोजित की गई पुलिस रैंकर भर्ती परीक्षा का परिणाम आज आ गया है। रैंकर भर्ती परीक्षा में 10500 पुलिसकर्मियों ने हिस्सा लिया था, 1350 विद्वानों ने हेड कांस्टेबल और 650दरोगा के लिए मैरिड में जगह पाई थी, लेकिन 5 उम्मीदवारों ने 4 सवालों के सही जवाब लिखने के बावजूद आयोग की ओर से गलत है, रैंकर को लेकर हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी,
जिसके चलते रैंकर भर्ती परीक्षा के रिजल्ट पर रोक लग गई थी, अब यह रोक हट गई है और इसका रिजल्ट आज आ गया है। हल्द्वानी सीपीयू में तैनात रहे जवान हरिश चंद्र बुधलाकोटी रैंकर दरोगा की भर्ती परीक्षा में पास हो गए हैं, उनकी उत्तराखंड में 6 वी रैंक आई वर्तमान समय में बा 46 पीएसी रुद्रपुर में टास्क फोर्स में तैनात है, हरीश चंद्र बुदलाकोटी के दरोगा बनने पर उनके माता-पिता और परिजनों में खुशी का माहौल है, उन्होंने इस सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और अपने मित्र जनों को दिया है।