उत्तराखण्ड
सरस बाजार के निरीक्षण में केएमवीएन MD को मिली खामियां,दुकानदारों के किराए माफी पर साधी चुपी।
हल्द्वानी के सरस बाजार का आज लंबे समय के बाद केएमवीएन के एमडी नरेंद्र भंडारी और जीएम एपी वाजपेई ने स्थलीय निरीक्षण किया इस दौरान एमडी और जीएम को सरस बाजार में कई सारी खामियां दिखाई दी, उन्होंने अधीनस्थ अधिकारियों के प्रति अपनी नाराजगी जाहिर की, सरस बाजार हल्द्वानी शहर के बीचो बीच में स्थापित एक बड़ा बाजार है जहां पर कई सारी दुकानें भी हैं लेकिन जिस उद्देश्य से केएमवीएन द्वारा इस बाजार का स्थापना की गई थी वह आज भी पूरा नही हो पाया है यहां से केएमवीएन को नाम मात्र का राजस्व मिलता है जबकि यहाँ लगभग 100 दुकानें है, ऐसे में केएमवीएन के सरस बाजार का राजस्व बढ़ाना अब एमडी और जीएम की जिम्मेदारी है ऐसे में दोनों अधिकारियों ने स्थलीय निरीक्षण करते हुए शौचालय को ठीक करने के साथ ही खराब होते पार्किंग को ठीक करने के साथ ही कई अन्य सुविधाओं को बढ़ाने की बात कही साथ ही अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के लिए सरस बाजार के स्वरूप को भी कुछ नया मॉडल दिया जाएगा जिस पर नई योजना बनाई जाएगी वही कोविड काल मे सरस बाजार के पीड़ित दुकानदारों के किराए की माफी को लेकर पूछे गए सवाल पर एमडी ने चुप्पी साध ली।