उत्तराखण्ड
जिले में इस जगह अवैध खनन पर की गई बड़ी कार्यवाई…
जिले में अवैध खनन और भंडारण के खिलाफ खनन विभाग की कार्रवाई लगातार जारी है आज अपर निदेशक खनन भूतत्व एवं खनिकर्म राजपाल लेघा और एसडीएम कालाढूंगी रेखा कोहली द्वारा बैलपड़ाव क्षेत्र में समतलीकरण के नाम पर हो रहे अवैध खनन पर छापेमारी की गई जिसमें अवैध खनन होना पाया गया साथ ही टीम ने एक ट्रक को भी अवैध उपखनिज पाया जिसके बाद ट्रक को सीज कर दिया गया अपर निदेशक खनन भूतत्व एवं खनिकर्म राजपाल लेघा ने कहा पैमाइश में 13210 घन मीटर अवैध खनन पाया गया जिसके एवज में विभाग ने 40 लाख 68 हजार 708 रुपये का जुर्माना लगाया है अवैध खनन और भंडारण पर खनन विभाग की कार्यवाही आगे भी इसी तरह से जारी रहेगी