उत्तराखण्ड
हल्द्वानी : डीएम के निर्देश पर एसडीएम ने इन जमीनों पर लिया कब्जा…
जिलाधिकारी, नैनीताल के आदेशों के अनुपालन में उपजिलाधिकारी की अध्यक्षता में गठित राजस्व प्रवर्तन समिति (Revenue Enforcement Committee) द्वारा आज तहसील क्षेत्रान्तर्गत राजस्व संबंधी विवादों की सुनवाई की गई।
सुनवाई के दौरान समिति द्वारा राजस्व अभिलेखों, स्थलीय निरीक्षण तथा प्रचलित विधिक प्रावधानों के परीक्षण के उपरांत विभिन्न प्रकरणों का निस्तारण किया गया। कार्यवाही के अंतर्गत दो मामलों में अतिक्रमण हटाया गया। कुमाऊँ कॉलोनी, दमुवाढूँगा स्थित रकसिया नाले की लगभग एक बीघा सरकारी भूमि का कब्जा पुनः प्राप्त किया गया।
तीन सीमांकन (पैमाइश) प्रकरणों का स्थलीय निरीक्षण के उपरांत निस्तारण किया गया, जिनमें शिवलालपुर का सीमांकन विवाद सम्मिलित है। फतेहपुर में मार्ग अतिक्रमण से संबंधित प्रकरण का निस्तारण करते हुए अतिक्रमण हटाया गया। इसके अतिरिक्त खेड़ा क्षेत्र में निजी भूमि विवाद का भी निस्तारण किया गया।
साथ ही, राजस्व अभिलेखों में संशोधन से संबंधित कुल 38 प्रकरणों का निस्तारण समिति द्वारा किया गया।
कार्यवाही के दौरान उपजिलाधिकारी राहुल शाह, तहसीलदार कुलदीप पाण्डेय, उपनिरीक्षक, कोतवाली हल्द्वानी, पर्यवेक्षक कानूनगो ब्रजेश कुमार, पर्यवेक्षक कानूनगो संजय प्रसाद, रजिस्ट्रार कानूनगो मोहित बोरा तथा संबंधित लेखपाल उपस्थित रहे।
समस्त कार्यवाहियां पारदर्शिता, निष्पक्षता तथा सार्वजनिक एवं सरकारी भूमि के संरक्षण को ध्यान में रखते हुए विधिसम्मत रूप से संपादित की गईं।





