उत्तराखण्ड
हल्द्वानी- सड़क पर चलती स्कूटी में लगी आग, बाल बाल बचा चालक (वीडियो)
हल्द्वानी में आज एक बार फिर से बड़ी आगजनि की घटना देखने को मिली है। पूरा मामला हल्द्वानी से रुद्रपुर हाईवे के गन्ना सेंटर के पास का है। जब स्कूटी सवार युवक रुद्रपुर से हल्द्वानी की ओर जा रहा था कि उसकी स्कूटी के पीछे हिस्से में आग लग गई थी। वहीं वह आगे की ओर बढ़ता जा रहा था, आग को देखकर सड़क की तरफ खड़ी एक महिला ने जोर से आवाज लगाई,
जिसके बाद स्कूटी सवार युवक ने स्कूटी में लगी आग की ओर देखा और तत्काल व स्कूटी से उतर गया, इसके बाद फायर ब्रिगेड की टीम को बुलाया गया और फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया। आप वीडियो में देख सकते हैं किस तरह से स्कूटी में लगी आग ने भयंकर रूप ले रखा है, यदि समय रहते हुए स्कूटी सवार ने आग को ना देखा होता, तो कोई बड़ी घटना हो सकती थी, फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है।