उत्तराखण्ड
हल्द्वानी: न्यू ईयर और क्रिसमस से पहले ज्वेलरी शॉप में बड़ी चोरी, पुलिस की गश्त और अपराध मुक्त जनपद के दावों पर सवाल
हल्द्वानी: न्यू ईयर और क्रिसमस से ठीक पहले ज्वेलरी शॉप में हुई करोड़ों की चोरी ने पुलिस की देर रात गश्त और एसएसपी मंजुनाथ टीसी के अपराध मुक्त जनपद के दावों की पोल खोल कर रख दी है। मुखानी थाना क्षेत्र के अंतर्गत कुसुमखेड़ा के पास स्थित एक ज्वेलरी शॉप की दीवार काटकर चोरों ने सवा करोड़ रुपये के जेवरात चोरी कर पुलिस को खुली चुनौती दी है।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे। फोरेंसिक एक्सपर्ट और डॉग स्क्वाड की टीम ने भी ज्वेलरी शॉप पहुंचकर साक्ष्य जुटाए हैं। एसपी सिटी मनोज कत्याल ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज से पुलिस को कुछ अहम सुराग मिले हैं, जिनकी गहनता से जांच की जा रही है। ज्वेलरी शॉप मालिक की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
वहीं ज्वेलरी शॉप के मालिक रजत शर्मा ने बताया कि शुक्रवार को दुकान बंद कर वे घर चले गए थे और शनिवार को छुट्टी होने के कारण दुकान बंद थी, जिसका फायदा चोरों ने उठाया। चोरों ने ड्रिल समेत कई आधुनिक उपकरणों का इस्तेमाल कर दीवार तोड़ी और दुकान के अंदर रखे सोने-चांदी के सभी जेवरात चोरी कर लिए, जिनकी कीमत एक करोड़ रुपये से अधिक बताई जा रही है।
फिलहाल पुलिस की कई टीमें चोरों की तलाश में जुटी हुई हैं और पुलिस का दावा है कि जल्द ही इस बड़ी चोरी का खुलासा किया जाएगा।





