उत्तराखण्ड
रुड़की: रणसुरा गांव में पेड़ पर फंसा गुलदार, वन विभाग ने किया रेस्क्यू (वीडियो)
रुड़की के रणसुरा गांव में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक गुलदार गांव के पास पेड़ पर चढ़ा हुआ दिखाई दिया। गुलदार को पेड़ पर फंसा देख ग्रामीणों ने तत्काल वन विभाग को सूचना दी। सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद गुलदार का सुरक्षित रेस्क्यू किया गया।ग्रामीणों का कहना है कि क्षेत्र में लगातार गुलदार की मौजूदगी से दहशत का माहौल बना हुआ है। गन्ने के खेतों में कई बार गुलदार देखे जाने के बाद लोग खेतों में अकेले जाने से भी कतरा रहे हैं। किसानों ने वन विभाग से मांग की है कि क्षेत्र में नियमित गश्त बढ़ाई जाए और गुलदारों को पकड़ने के लिए पिंजरे लगाए जाएं, ताकि ग्रामीणों की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके। रेस्क्यू के बाद वन विभाग की टीम गुलदार को अपने साथ ले गई। वन विभाग ने ग्रामीणों से सतर्क रहने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत देने की अपील की है।





