उत्तराखण्ड
नैनीताल पहुंचे बॉलीवुड अभिनेता राजपाल यादव, फिल्म ‘एमबापे’ में राजपाल के साथ दिखेंगे हेमंत…
Nainital news नैनीताल और इसके आसपास के पर्यटक स्थलों में एक बार फिर फिल्मों की शूटिंग का दौर शुरू हो गया है। इन दिनों बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता एवम हास्य कलाकार राजपाल यादव शूटिंग के लिए यहां पहुंचे हैं। राजपाल यादव नैनीताल के होटल बलरामपुर हाउस में ठहरे हैं।
अभिनेता राजपाल यादव की आने वाली फिल्म ‘एमबापे’ जिसमें पिथौरागढ़ के हेमंत पांडे भी अभिनय करेंगे। ‘एमबापे’ फिल्म की शूटिंग सातताल और नैनीताल समेत कई जगह हो रही है। राजपाल ने शूटिंग के दौरान नैनीताल में नौकायान और घुड़सवारी का भी लुफ्त उठाया। आपको बता दें मशहूर फुटबॉलर एमबापे पर यह फिल्म आधारित है।
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

 


 
																						
 
						 
					 
						 
					 
						 
					 
						 
					 
									 
																							 
									 
																							


 
						 
						 
						 
						 
						 
						 
						 
						 
						